रानी बाजार, गोंडा (उत्तर प्रदेश)

प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या (उत्तर प्रदेश) से मात्र 48 किलोमीटर की दूरी एवं पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य मार्ग पर स्थित जनपद गोंडा रेलवे स्टेशन से मात्र 300 मीटर की दूरी पर स्थित है, श्री राम जानकी मंदिर एवं धर्मशाला l
प्रभु श्री राम व लक्ष्मण संग माता जानकी विराजमान है, मनभावन दर्शन कर जीवन धन्य करें l राधा कृष्ण की झांकी निहारते निहारते आपका मन नहीं भरेगा l वीर बजरंगी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने दिन की शुरुआत करें l

नव निर्मित जानकी भवन में अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त सुपर डीलक्स अटैच बाथरूम वाले कमरे, वॉल टू वॉल कारपेट, टीवी, इंटरकॉम व खूबसूरत लाईटिंग है l पूर्णतह वातनकुलित एक मिनी हाल है जहां बैठकर आप चाक भात, घरवा, कुंवारा मांडा, व देवता की स्थापना कर सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों को संपन्न कर सकते हो l
आपके घर मंगल घड़ियां आई हैं l रिंग सेरेमनी हो या गोद भराई, तिलक समारोह या लेडीज संगीत, यहां का हाल व यहां का लॉन अत्यंत सुंदर एवं मनभावन है l मेहमानों को ठहरने के लिए पर्याप्त कमरे हैं l विभिन्न कार्यक्रमों के लिए विभिन्न अलग-अलग क्षमता वाले ऐसी हाल हैं l बिजली के न रहने पर जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध है l

सुपर डीलक्स रूम फुली एयर कंडीशन है l कमरों में इंटरकॉम फोन की सुविधा उपलब्ध है l टीवी, सोफा, अलमारी के अलावा इलेक्ट्रिक केतली सभी डीलक्स कमरों में उपलब्ध है l सभी शौचालय में अलग-अलग गीजर लगाए गए हैं l
आए हुए मेहमानों के लिए सुंदर स्वागत कक्ष है, जहां पर आप क्षणिक विश्राम कर सकते हैं l
विभिन्न व्यापारिक गतिविधियां एवं कंपनी मीटिंग्स व कॉन्फ्रेंस आदि के लिए सुंदर व शांत वातावरण के साथ बेहद खूबसूरत हाल हैं

प्रथम तल पर निर्मित फूलचंद हाल की शोभा निराली है l लगभग 1700 स्क्वायर फीट एरिया में अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त वातानुकूलित इस हाल में तिलक समारोह, लेडिस संगीत, रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी, बिजनेस मीटिंग्स, कॉन्फ्रेंस, आदि आयोजन किए जा सकते हैं l
Contact Us
श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला
रानी बाजार, बड़गांव,
गोंडा (उत्तर प्रदेश) भारत
05262 356288































